नई दिल्ली:- कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार हरे निशान में खुले। बाजार सोमवार (22 अप्रैल) को लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुए। बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहे।
कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 560.29 अंक यानी 0.77 फीसदी की तेजी के साथ 73,648.62 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 189.40 अंक यानी 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ 22,336.40 अंक पर बंद हुआ।
सोमवार के कारोबार में BPCL, Tata Consumer Products, Eicher Motors, L&T और Shriram Finance निफ्टी के टॉप गेनर रहे । वहीं NTPC, HDFC Bank, JSW Steel, IndusInd Bank और Tata Steel टॉप लूजर रहे
19 अप्रैल को हरे निशान पर बंद हुआ था शेयर बाजार
बीते कारोबारी दिन यानी 19 अप्रैल को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 599.34 अंक यानी 0.83 फीसदी की तेजी के साथ 73,088.33 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 151.15 अंक यानी 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 22,147.15 अंक पर बंद हुआ था।
FY24 में हाइब्रिड म्यूचुअल फंड में ₹1.45 लाख करोड़ का आया निवेश
गौरतलब है कि हाइब्रिड म्यूचुअल फंड स्कीम ने वित्त वर्ष 2023-24 में वापसी की। इसमें बीते वित्त वर्ष (FY24) 1.45 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया इससे पहले वित्त वर्ष 2022-23 में नेट विड्रॉल देखी गई थी। एसेट में वृद्धि निवेशकों की संख्या बढ़ने के कारण हुई. मार्च, 2024 में इस खंड में निवेशकों की संख्या 1.35 करोड़ तक पहुंच गई, जो इससे एक साल पहले 1.21 करोड़ थी।
नेशनल फर्टिलाइजर्स को नवरत्न का दर्जा मिला
बता दें कि नेशनल फर्टिलाइजर्स कंपनी को नवरत्न का दर्जा मिला है । भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज ने नेशनल फर्टिलाइजर्स को नवरत्न का दर्जा प्रदान किया है।
ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करे