नई दिल्ली (उत्तर प्रदेश ):-ओमीक्रोन वेरिएंट पर हमने तैयारियां कर ली हैं। एयरपोर्ट पर बाहर से आने वाले यात्रियों का RT-PCR टेस्ट किया जाएगा। अस्पतालों में श्रम शक्ति तैयार है और अगर तीसरी लहर के आने का अंदेशा लगता है तो तेज़ी से हमारी आरोग्य सेवा चालू हो जाएंगी |इंटरव्यू को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था। इस इंटरव्यू में मुंबई के अंदर एक करोड़ वैक्सीनेशन को लेकर नौ कंपनियों का जिक्र था |जिनसे बीएमसी वैक्सीन खरीदने की कोशिश कर रही है। इस ट्वीट के नीचे जब एक यूजर ने उनसे पूछा कि किन कंपनियों को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। तब जवाब में पेडणेकर के टि्वटर हैंडल से मराठी में लिखा गया तुझ्या बापाला यानी ‘आपके बाप को’।देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की मेयर इस तरह के अप्रत्याशित जवाब के बाद किशोरी पेडनेकर की सोशल मीडिया पर काफी फजीहत हुई। हालांकि बाद में मेयर की तरफ से वह विवादित ट्वीट डिलीट कर दिया गया है लेकिन लोगों ने उस का स्क्रीनशॉट लेकर उसे शेयर करना शुरू कर दिया और इस प्रकार महापौर मंगलवार को ट्विटर पर काफी ट्रोल हुईं।