Dastak Hindustan

‘हमारा अगला ऐक्शन मैक्सिमम लेवल पर होगा’, ईरान की इजरायल को सख्त चेतावनी

विदेश:- ईरान और इजरायल के बीच युद्ध जैसे हालात बनते नजर आ रहे हैं। एक-दूसरे पर मिसाइल हमलों के दावों के बीच तेहरान ने इजरायली सरकार को कड़ी चेतावनी दी है। ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन ने कहा कि अगर इजरायल ने जवाबी कार्रवाई की और ईरान के हितों के खिलाफ एक्शन लिया तो तेहरान की अगली प्रतिक्रिया मैक्सिमम लेवल पर होगी।

उन्होंने कहा कि अगर इजरायल ने दुस्साहस किया और ईरान के हितों को नुकसान पहुंचाने का काम करता है, तो हम तुरंत ऐक्शन लेंगे। विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि तेहरान ईरान पर रात भर हुए हमलों की जांच कर रहा है। अब तक इसे लेकर इजरायल से कोई संबंध साबित नहीं हुआ है।

ईरानी विदेश मंत्री अमीराब्दुल्लाहियन ने कहा, ‘ड्रोन ने ईरान के अंदर से उड़ान भरी और गिराए जाने से पहले कुछ सौ मीटर तक उड़ान भरी थी। वे तो खिलौनों की तरह थे जिनसे हमारे बच्चे खेलते हैं, ड्रोन की तरह नहीं।’ उन्होंने यह साफ तौर पर कहा कि हमारी अगली प्रतिक्रिया तत्काल और अधिकतम स्तर पर होगी। ईरान में संभवत: इजरायल की ओर से ड्रोन हमला किए जाने पर वायुसेना अड्डा और परमाणु स्थल के बचाव में ईरानी सैनिकों ने एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल किया। इस ड्रोन हमले को, ईरान के अप्रत्याशित ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद इजरायल की जवाबी कार्रवाई माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि ईरान के अप्रत्याशित ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद ये ड्रोन इजरायल की ओर से दागे गए।

इजरायल पर हमले होने के बाद से बढ़ा तनाव

ईरान के किसी भी अधिकारी ने इसे स्वीकार नहीं किया है कि इजरायल ने हमला किया। इजरायली सेना ने भी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। हालांकि, गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ युद्ध और सीरिया में ईरान को निशाना बनाकर किए गए हमलों के बीच इजरायल पर हमले होने के बाद से तनाव बढ़ गया है। ईरान के सरकारी टेलीविजन के अनुसार, कई प्रांतों में आसमान में ड्रोन नजर आने की रिपोर्ट को लेकर वायु रक्षा प्रणाली ने गोलाबारी की। ईरान के सैन्य कमांडर जनरल अब्दुलरहीम मूसावी ने कहा कि सैनिकों ने आसमान में दिखे कई ड्रोन को निशाना बनाया। मूसावी ने कहा, ‘इस्फहान के आसमान में आज सुबह हुआ विस्फोट संदिग्ध वस्तु पर हवाई रक्षा प्रणाली के हमलों से हुआ था, जिसमें कोई नुकसान नहीं हुआ।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *