दुद्धी से शेषपाल की स्पेशल रिपोर्ट
सोनभद्र ( उत्तर प्रदेश):- ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत रनू रामलीला मैदान के बगल मे सामुदायिक भवन है बहुत दिनों से देखा जा रहा है कि सामुदायिक भवन का हालत बहुत ही खराब है न सफाई है और ना खिड़कियां में कुंडी है ना बिजली है न बिजली का वायरिंग एक भी नहीं है फर्ष भी टूटे पड़े हैं शौचालय का भी व्यवस्था बहुत ही खराब है अगर बाहर से कोई भी हमारे अधिकारी अगर ग्राम पंचायत रनू में आते हैं तो सामुदायिक भवन में ना कोई कार्यक्रम कर पाएंगे ना ही ठहर पाएंगे क्योंकि यहां समुदायिक भवन का हालत बहुत ही खराब चल रहा है ग्राम पंचायत रनू के विकास के ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है साफ-साफ आप फोटो में देख पा रहे होंगे कि समुदायिक भवन का हालत कितना खराब है सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए अगर कोई भी व्यक्तिगत उपयोग करना चाहे तो सामुदायिक भवन में उपयोग करने योग्य नहीं है।