Dastak Hindustan

विकसित भारत और विकसित महाराष्ट्र का लक्ष्य अब दूर नहीं- PM मोदी

वर्धा (महाराष्ट्र):-  महाराष्ट्र के वर्धा में जनसभा को   संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “2024 का चुनाव विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने का चुनाव है। बापू ने आजादी से पहले ही यह सपना देखा था। आज इतनी बड़ी संख्या में आपकी उपस्थिति यह बता रहा है कि विकसित भारत और विकसित महाराष्ट्र का लक्ष्य अब दूर नहीं है।

मेरे लिए यह गारंटी तीन अक्षरों का खेल नहीं है, इस गारंटी के लिए पल-पल खपाने का इरादा है। पल-पल आपके नाम, देश के नाम, 24/7 फॉर 2047 कांग्रेस और इन्डिया गठबंधन की सोच देश विरोधी और किसान विरोधी रही है इसलिए देश में दशकों तक किसानों की हालत खराब रही। परिवार के नाम पर पत्थर तो लग जाता था लेकिन कई पीढ़ियां गुजर जाती थी पर काम नहीं पूरा होता था।

हम समस्याओं के समाधान के साथ ही संभावनाओं के सृजन के लिए भी काम कर रहे हैं। हमने अमरावती के संतरे और वर्धा की हल्दी को ‘एक जिला एक उत्पाद’ के तहत अलग से पहचान दी है ताकि यहां के किसानों को इसका लाभ हो।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *