आसनसोल (पश्चिम बंगाल):- आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से टीएमसी सांसद और उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, “जो देश में मुख्य मुद्दे हैं आप (बीजेपी) उस पर बात नहीं कर रहे हैं बल्कि आप हमारे मुख्यमंत्री का कहीं अपमान कर रहे हैं या उन पर बिना मुद्दे का प्रहार कर रहे हैं। मैं समझता हूं कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में और ममता बनर्जी का जो पूरे देश और समाज में जादू चल रहा है वो रंग लाएगा और इस बार हम ऐसा जवाब देंगे कि जो पहले कभी नहीं हुआ होगा। टीएमसी (TMC) इस बार चुनाव में स्वीप करेगी और बीजेपी-एनडीए को हार का सामना करना पड़ेगा। 400 पार का जो नारा दे रहे हैं उनको शायद इस बार 2004 के नतीजे याद आ जाएंगे।”
ममता सरकार की सराहना करते हुए उनकी पार्टी के सांसद शत्रुघन सिन्हा ने कहा,” इस बार हम ऐसा जवाब देंगे कि जो पहले कभी नहीं हुआ होगा। बता दें टीएमसी के सांसद शत्रुघन सिंहा अपनी पार्टी और नेताओं को लेकर लगातार विपक्ष पर हमला करते नजर आते रहते हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर शत्रुघन सिन्हा चुनावी हुंकार भरते दिख रहे हैं।