Dastak Hindustan

Bajaj Auto का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर, ONGC का भी बेहतर प्रदर्शन जारी

मुम्बई:-  इंडिया की डिपॉजिट ग्रोथ न सिर्फ बढ़ रही है बल्कि यह कई दूसरे देशों से ज्यादा है। दरअसल, दूसरे देशों के मुकाबले इंडिया में लोन और डिपॉजिट का रेशियो बढ़ा है। ऐसा कहा जा सकता है कि बैंकों के पास डिपॉजिट आ रहा है, जिसका इस्तेमाल वे लोन की डिमांड पूरी करने के लिए कर रहे हैं। अच्छी बात यह है कि सिस्टम में लिक्विडिटी बढ़ रही है। बैंक डिपॉजिट पर दूसरे सेविंग इंस्ट्रूमेंट के मुकाबले ज्यादा इंटरेस्ट मिल रहा है। खराब खबर यह है कि परिवारों की सेविंग्स घट रही है। दूसरे इंस्ट्रूमेंट्स खासकर म्यूचुअल फंडों में सेविंग्स का पैसा जा रहा है।

LTI Mindtree

एलटीआई माइंडट्री के स्टॉक पर पिछले कुछ समय से दबाव दिखा है। मर्जर प्रोसेस के बाद मार्केट इंटिग्रेशन से जुड़े मसलों को लेकर फिक्रमंद है। LTI Mindtree में हाई लेवल पर कई एग्जिट देखने को मिला है। बुल्स का कहना है कि 12 महीनों के ट्रेलिंग अर्निंग्स पर 30 गुना वैल्यूएशन मंहगा नहीं लगता है। ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी बुनियादी रूप से स्ट्रॉन्ग है। उधर, बेयर्स की दलील है कि आगे कुछ समय तक इंटिग्रेशन से जुड़ी चुनौतियों का असर स्टॉक पर पड़ेगा। वैल्यूएशन भी बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव नहीं है। आईटी सेक्टर को लेकर आउटलुक बहुत अच्छी नहीं है। ऐसे में इनवेस्टर्स इस स्टॉक में निवेश करने से पहले इंतजार करना चाहेंगे।

ONGC

ओएनजीसी का स्टॉक इस हफ्ते की शुरुआत में आई तेजी को बरकरार रखने में नाकाम रहा। जेफरीज और मॉर्गन स्टेनली जैसी बड़ी ब्रोकरेज फर्में इस स्टॉक को लेकर पॉजिटिव दिखी हैं। क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतें ONGC की कमाई बढ़ाएंगे। मॉर्गन स्टेनली का मानना है कि बेहतर कैपिटल एलोकेशन की वजह से कंपनी का बेहतर प्रदर्शन जारी रहेगा।

Bajaj Auto

बजाज ऑटो के मार्च तिमाही के नतीजे बाजार की उम्मीद से बेहतर रहे। वॉल्यूम साल दर साल आधार पर 25 फीसदी बढ़कर 10.6 लाख पहुंच गई। Bajaj Auto प्रीमियम और इलेक्ट्रिक सेगमेंट में नए मॉडल्स लॉन्च करने वाली है, जिससे वॉल्यूम को सपोर्ट मिलेगा। बेयर्स की दलील है कि PLI स्कीम के बावजूद EV 2 व्हीलर्स पर लॉस हो रहा है।

Angel One

मार्च तिमाही में एंजेल वन का नेट प्रॉफिट साल दर साल आधार पर 27.3 फीसदी बढ़कर 340 करोड़ रुपये पहुंच गया। बुल्स का कहना है कि कंपनी अपने बिजनेस मॉडल में बदलाव कर रही है। कंपनी का फोकस कैश सेगमेंट में मार्केट शेयर बढ़ाने पर है। साथ ही वह डिस्ट्रिब्यूशन रेवेन्यू में भी अच्छी ग्रोथ चाहती है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही है। Angel One मार्केट में अपनी पॉजिशन मजबूत करने के लिए टेक्नोलॉजी में भी लगातार इनवेस्ट कर रही है। उधर, बेयर्स की दलील है कि ब्रोकिंग सेगमेंट में Jio Financial और BlackRock की एंट्री एंजेल वन के मार्केट शेयर में कमी आ सकती है।

HDFC Life Insurance

बाजार में कमजोर सेंटिमेंट के बावजूद एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस में मजबूती दिखी। मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट साल दर साल आधार पर 14 फीसदी बढ़ा है। यह मार्केट के अनुमान से ज्यादा है। नुवामा के एनालिस्ट्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि कंपनी का मैनेजमेंट अच्छे प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त है। मार्जिन के बजाय उसका फोकस ग्रोथ पर है। बेयर्स की दलील है कि प्रोडक्ट मिक्स और फिक्स्ड कॉस्ट का असर चौथी तिमाही में मार्जिन पर पड़ा है।

: TV18 Q4 Results : रेवेन्यू 66% बढ़कर 2330 करोड़ रुपये पर, न्यूज सेगमेंट ने किया मजबूत प्रदर्शन

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *