नई दिल्ली :- गूगल काफी समय से व्हाट्सएप को टक्कर देने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सफलता नहीं मिली है। बता दें कि इसकी लॉन्चिंग में गूगल ने अपने गूगल मैसेज के कई फीचर्स पेश किया गया है।
हालांकि अब Google ने अपने मैसेज ऐप में एक नया फीचर पेश किया है, जो व्हाट्सएप में उत्साह बढ़ा सकता है.
गूगल मसेज एप अपडेट
Mark Zuckerberg
बता दें कि नए अपडेट के बाद गूगल मसेज एप में सेल्फी जीआईएफ फाइल रिकॉर्ड करके भेजी जा सकेगी। इसके लिए रिकॉर्डिंग का ऑप्शन मिलेगा। ख़बरों के मुताबिक नए अपडेट के बाद यूजर्स तीन सेकेंड की अपनी वीडियो सेल्फी को जीआईएफ में बदल सकेंगे और किसी को भेज सकेंगे। दरअसल जीआईएफ के लिए वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए यूजर्स को कैमरे के आइकन पर लॉन्ग प्रेस करना होगा यानी दबाना होगा. बता दें कि उसके बाद कैमरा व्यूफाइंडर खुलेगा और वीडियो रिकॉर्ड होगा, वीडियो गैलरी में सेव होगा और उससे पहले GIF बनाने का ऑप्शन मिलेगा।
हालांकि गूगल अपने मैसेज एप गूगल मसेज पर एक और बड़े अपडेट को लेकर काम कर रहा है। गूगल मसेज के इस अपडेट के बाद संदिग्ध लिंक वाले मैसेज को लेकर एप ही अलर्ट देगा। गूगल मसेज पर इस नए फीचर की टेस्टिंग हो रही है यानी बीटा वर्जन पर इसे टेस्ट किया जा रहा है. सामने आई स्क्रीनशॉट के मुताबिक संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने पर यूजर्स को “Do you trust the Sender” मैसेज के साथ वॉर्निंग मिलेगी।
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें