डिजिटल मंच :- साहित्यिक लेखन और कविताओं के लिए अपनी पहचान बना चुका डिजिटल मंच ‘काव्य’ अब फिल्मी पर्दे पर लेखन में रुचि रखने वालों के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आया है। इसके अंतर्गत नए लेखकों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा।
पन्ने से पर्दे तक’ नाम से काव्य के इस अभिनव प्रयास से नई लेखन प्रतिभा को मंच और पहचान देने की एक बड़ी कोशिश की जा रही है।
‘पन्ने से पर्दे तक’ में भाग लेने के लिए इच्छुक लेखकों को फिल्मी पर्दे की पटकथा लिखनी है। अगर आपकी लिखी हुई फिल्मी पटकथा का चयन अंतिम पांच में हुआ तो आप जीत सकते हैं 5,100 रुपये का नकद पुरस्कार।
अगर आपके मस्तिष्क में कोई कहानी चल रही है तो उसे फिल्म पटकथा के रूप में लिखकर ‘स्क्रिप्ट फॉर काव्य’ के नाम । विजेताओं को 5,100 रुपये की धनराशि के अलावा लेखक की स्वीकृति के बाद अमर उजाला काव्य के विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल पर कहानी का सार प्रसारित भी किया जाएगा।
हमारे विभिन्न कार्यक्रमों जैसे- ‘काव्य कैफे’, ‘वायरल काव्य’ और ‘मेरे अल्फाज’ के माध्यम से कई कविता लिखने-पढ़ने की ललक रखने वाले, काव्य चेतना से संपन्न प्रतिभाओं को मौका मिला। हमारे मंच पर आ चुके कई युवा कवि/कवयित्रियों ने अच्छा मुकाम हासिल किया है। इनमें से कई प्रतिभाएं अब विभिन्न काव्य मंचों की पहचान बन चुकी हैं ।
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें