नई दिल्ली ब्यूरो:–मजदूर महापंचायत के नेता राकेश टिकैत ने कहा सरकार हम लोगों के साथ धोखा कर रही है। सचेत रहने की जरूरत है। अभी सरकार बात करने की लाइन में नहीं आई है। ये सरकार षड्यंत्रकारी, बेईमान और धोखेबाज है। किसान समाज और मजदूरों को नीचा दिखाने की कोशिश कर रही है: किसान मजदूर महापंचायत के संबोधन के दौरान कहा।