Dastak Hindustan

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुने जा सकते हैं मयंक यादव

नई दिल्ली:–  भारतीय खिलाड़ी मौजूदा समय में आईपीएल (IPL) जैसी बड़ी टी20 लीग में खेल रहे है लेकिन भारतीय खिलाड़ियों की भी एक नज़र जून 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अपने नाम के सिलेक्शन को लेकर होगी।

आपकी जानकारी के लिए बता कि आईपीएल 2024 के सीजन में ही हमें भारतीय तेज गेंदबाज़ मयंक यादव (Mayank Yadav) का विकल्प मिला है जो प्रति गेंद 150 से अधिक kmph की रफ़्तार से फेंक पाने में सक्षम माने जाते है।

ऐसे में कई भारतीय क्रिकेट समर्थक उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए स्क्वाड में शामिल करने की मांग कर रहे है वहीं इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) के चयनकर्ता ने भी मयंक यादव को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुने जाने वाले टीम स्क्वाड में मौका देने की बात कहीं है। अगर ऐसा होता है तो इस खिलाड़ी का टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 फॉर्मेट से पत्ता कटना तय माना जा सकता है।

एम.एस.के प्रसाद ने मयंक यादव को मौका देने की कही बात

बीसीसीआई (BCCI) के द्वारा नियुक्त हुए पूर्व चीफ़ सिलेक्टर एम.एस.के प्रसाद (M.S.K. Prasad) ने रेव स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि- वो अगर इस समय चीफ़ सिलेक्टर होते तो टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए मयंक यादव (Mayank Yadav) को तीसरे तेज गेंदबाज़ के तौर पर टीम स्क्वाड में मौका देते। एम.एस.के प्रसाद का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम स्क्वाड में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मयंक यादव को मौका दिया जाना चाहिए।

अर्शदीप सिंह की जगह मिल सकता है मौका

ऐसे देखा जाए तो वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया (Team India) के लिए तेज गेंदबाज़ के रूप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी खेल रहे थे लेकिन मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप के बाद से अपनी एंकल इंजरी से चोटिल चल रहे है। ऐसे में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का टी20 वर्ल्ड कप में न जाना पहले से ही तय है।

ऐसे में आईपीएल (IPL) शुरू होने से पहले क्रिकेट समर्थकों का मानना था कि अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को तीसरे तेज गेंदबाज़ के तौर पर ले जाना चाहिए लेकिन अब मयंक यादव (Mayank Yadav) के द्वारा किए गए प्रदर्शन के बाद मयंक यादव के तीसरे तेज गेंदबाज़ के रूप में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) स्क्वाड में जाने के चांस काफी हद तक बढ़ गए है।

IPL 2024 में मयंक यादव दिखा चूके है कमाल

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में मयंक यादव (Mayank Yadav) ने अब तक 3 मुक़ाबले खेले है। इन 3 मुक़ाबलों में उन्होंने अब तक 6 विकेट हासिल किए है। मयंक यादव (Mayank Yadav) न सिर्फ विरोधी टीम के गेंदबाज़ो को पवैलियन की राह भेजते है वहीं दूसरी तरफ मयंक यादव अपनी तूफानी गेंदबाज़ी से खिलाड़ियों को मैदान पर अपनी पेस बीट करते हुए नज़र आते है।

अन्य खबरों के लिए यहाँ किल्क करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *