Dastak Hindustan

बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी अमरजीत सिंह बिट्टू का एनकाउंटर, दूसरे व्यक्ति की तलाश

देहरादून (उत्तराखंड):-  बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी अमरजीत सिंह बिट्टू एनकाउंटर में मारा गया। बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड मामले पर डीजीपी उत्तराखंड अभिनव कुमार ने बताया, “कल देर रात सूचना के आधार पर थाना भगवानपुर क्षेत्र में अभियुक्तों के होने की जानकारी मिली थी। अभियुक्त बाइक पर सवार थे जिन्होंने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस की तरफ से जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त मारा गया और दूसरा मौके से फरार हो गया। मारे गए अभियुक्त की पहचान अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू के रूप में हुई है। अभियुक्त पर एक लाख का इनाम भी घोषित किया गया था। दूसरे अभियुक्त को भी जल्द गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।”

28 मार्च को कार सेवा प्रमुख तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना की जानकारी देते हुए उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने न्यूजी एजेंसी एएनआई को बताया कि अमरजीत सिंह बिट्टू को उत्तराखंड STF और हरिद्वार पुलिस ने मार गिराया है। हरिद्वार के भगवानपुर इलाके में उसका एनकाउंटर किया गया। तरसेम सिंह की हत्या मामले में वह मुख्य आरोपी थी। वहीं, दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *