सियाराम/रामेश्वर सोनी की स्पेशल रिपोर्ट
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- घोरावल सोनभद्र स्वर्गीय राज नारायण सिंह स्मृति कैनवस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम पंचायत शिल्पी में विशिष्ट अतिथि राजपति सिंह अधिशासी अधिकारी एवं मुख्य अतिथि छत्रपति सिंह ने संयुक्त रूप से इस प्रतियोगिता का शुभारंभ दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय करते हुए किया।
विशिष्ट अतिथि राजपति सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिकेट में ग्राउंड के अंदर दोनों टीमों में जबरदस्त प्रति स्पर्धा की भावना देखने को प्राप्त होती है वही ग्राउंड के बाहर दोनों टीमों में आत्मीयता, लगाव एवं भाईचारे की भावना का संचार होना चाहिए तभी हम जीवन में आगे बढ़ सकते हैं।
शिल्पी की टीम टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया भरौली ने 10 ओवर में 103 रनों का लक्ष्य दिया ,लक्ष्य के सापेक्ष शिल्पी की टीम 53 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और यह उद्घाटन मैच भरौली ने 50 रनों से जीता, अभय सिंह ने 59 रन देकर दो विकेट झटके और मैंन आफ द मैच के पुरस्कार से नवाजे गए, कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन मनिजर प्रसाद, मार्गदर्शक हरि गोविंद,अशोक कुमार सिंह, बाल गोविंद ,दिनेश कुमार ,राम बहादुर, कोषाध्यक्ष राजेंद्र बहादुर एवं मनोज कुमार सिंह उपाध्यक्ष शालिक राम, इत्यादि दर्जनों लोग कैनवस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल रहे।