राजनीति:- देश के चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें जेड कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है। पढ़ें आखिर कौन दिलवाता है ये सुरक्षा। चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की सुरक्षा को लेकर सरकार ने अहम कदम उठाया है।
दरअसल देश के चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के खतरे को देखते हुए उन्हे जेड कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीईसी कुमार की सुरक्षा को देखते हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40-45 सशस्त्र कमांडो की टुकड़ी को तैनात करके उनकी सुरक्षा का ख्याल रखा गया है।
किसने की सुरक्षा बढ़ाने की मांग
आईबी की रिपोर्ट के मुताबिक राजीव कुमार को Z कैटेगरी की सुरक्षा देने का निर्णय किया गया है। केंद्रीय सुरक्षा एंजेसियों की रिपोर्ट में चुनाव आयुक्त राजीव की सुरक्षा को लेकर मांग की गई थी। लोकसभा चुनाव के दौरे के दरमियान सशस्त्र कमांडो की टीम सीईसी कुमार के साथ रहने वाली है। बता दें कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सशस्त्र कमांडो के हाथ में रहेगी। चुनाव 2024 को कुल सात चरणों में करवाया जाएगा, जिसमें पहले चरण का चुनाव आने वाले 19 अप्रैल को होने वाला है।
राजीव कुमार कब बने थे चुनाव आयुक्त
जानकारी दें कि देश के चुनाव आयुक्त के पद पर तैनात राजीव कुमार साल 1984 बैच के सेवानिवृत आईएएस (IAS) अधिकारी हैं। इन्होंने साल 2022 को 25 वें मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर उन्होंने अपनी जिम्मेदारी संभाली थी, वहीं साल 2020 के सितंबर में उन्हें निर्वाचन आयोग में चुनाव आयुक्त का पद दिया गया था।
ऐसी अन्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें