पन्ना (मध्य प्रदेश):- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने खजुराहो से भाजपा उम्मीदवार VD शर्मा के समर्थन में नामांकन रैली में भाग लिया। उन्होंने कहा, “मैं उस क्षेत्र से हूं जहां 5 दशक एक खानदान का राज रहा है। उस क्षेत्र में कभी BJP का पटका पहनना मतलब मौत का सामान घर लाना ऐसा वातावरण हुआ करता था। उस क्षेत्र में माथे पर तिलक लगाना होंठों पर राम का नाम होने अपने आप में एक राजनीतिक अभिशाप माना जाता था। जिस क्षेत्र की मैं प्रतिनिधि हूं उस क्षेत्र में हाथ तो था ही लेकिन संग-संग साइकिल भी चलती थी। मैं उस क्षेत्र हूं जहां हाथ को साफ किया गया, साइकिल पंचर की गई।”
वहीं खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा ने दोपहर करीब 3 बजे अपना नामांकन भरा। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल, विधायक संजय पाठक और बृजेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।