राजनीती:- डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। इस बात की घोषणा उनकी पार्टी ने की है। डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी से मिली जानकारी के मुताबिक गुलाम नबी आजाद अनंतनाग-राजौरी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।
डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के नेता ने पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी।
प्रेस कांफ्रेंस में डीपीएपी नेता ताज मोहिउद्दीन ने अल्ताफ बुखारी की अपनी पार्टी के साथ गठबंधन की संभावनाओं पर मोहिउद्दीन ने कहा कि इस मोर्चे पर कोई प्रगति नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि हमारे पास समय की कमी है, जिस वजह से बातचीत में ज्यादा प्रगति नहीं हो पाई इसके अलावा मोहिउद्दीन ने कहा कि कश्मीर में अन्य लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का फैसला उचित समय पर किया जाएगा।
कब छोड़ दी थी कांग्रेस?
गुलाम नबी आजाद ने साल 2022 में कांग्रेस छोड़ दी थी। आजाद ने कांग्रेस के साथ अपने पांच दशक के लंबे रिश्ते को खत्म करके खुद का राजनीतिक संगठन-डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) का गठन किया था। गुलाम नबी आजाद ने 2014 में उधमपुर निर्वाचन निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, लोकिन वो बीजेपी नेता जितेंद्र सिंह से हार गए थे, जिसके बाद यह उनका पहला लोकसभा चुनाव होगा।
ऐसी अन्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे