नई दिल्ली:- आम आदमी पार्टी(AAP) के सभी विधायक कुछ ही देर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर पहुंचेंगे। वहीं सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को सोमवार को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है। सीएम केजरीवाल को अब तिहाड़ जेल भेज दिया गया है।
पिछले दिनों केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी द्वारा दिल्ली आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद सुनीता केजरीवाल अपने पति के लिए मुखर आवाज बन कर उभरी हैं। अरविंद केजरीवाल की तरह सुनीता केजरीवाल भी एक आईआरएस अधिकारी रह चुकी हैं।
सुनीता केजरीवाल के पास भी 20 साल से ज्यादा का प्रशासनिक कार्यों का अनुभव है। ऐसे में पति अरविंद केजरीवाल के शराब घोटाले में जेल जाने के बाद वह पार्टी और दिल्ली दोनों का चेहरा बन जाएं इसमें कोई आश्चर्च की बात नहीं होनी चाहिए। हालांकि, अभी तक न तो पार्टी और न ही सुनीता केजरीवाल ने इसको लेकर कुछ कहा है।
वहीं AAP मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “31 मार्च को जो रामलीला मैदान में दिखा उससे भाजपा के होश उड़ गए। भारत के विपक्षी पार्टियों के बड़े नेता उस मंच पर एकत्रित हुए थे। हमलोगों ने सभी नेताओं को फोन करके यहां आने को कहा। भाजपा को लग रहा है हमने सब कुछ कर लिया लेकिन यह पार्टी अभी भी खड़ी है।