Dastak Hindustan

पिछली सरकारों की दंगा नीति को भी आप सबने देखा- सीएम योगी

बुलन्दशहर (उत्तर प्रदेश):- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, “पिछली सरकारों की दंगा नीति को भी आप सबने देखा है। जब मैंने यहां(बुलन्दशहर) पर चुनाव की बात की तो लोगों ने कहा कि यहां सरकार का एक मंत्री ऐसा है जिसके सामने कौन बोल पाएगा? यानी सरकार के संरक्षण में आम जनता की आवाज को बंद कर दिया जाता था। सुरक्षित थे तो केवल गुंडे थे या कुछ चंद परिवार थे। अब जो गुंडे पहले सुरक्षित थे वो आज असुरक्षित हुए हैं और जनता सुरक्षित महसूस कर रही है। एक मत हमारी किस्मत, उसकी तकदीर और तस्वीर को बदल सकता है।”

वहीं हाथरस उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, “ये मोदी जी की गारंटी क्या है? ये सर्वांगीण विकास और विकसित भारत की गारंटी है। जहां पर अराजकता नहीं बल्कि कानून का राज हो, जहां जातिवाद नहीं, परिवारवाद नहीं, जहां पर सबका साथ और सबके विकास के माध्यम से समाज के प्रत्येक तबके को प्रशासन का लाभ मिल सके। ये(लोकसभा) चुनाव फैमिली फर्स्ट बनाम नेशन फर्स्ट के बीच है, जातिवाद बनाम सबका साथ-सबके विकास के बीच का है। ये देश 1947 तक आजाद हुआ लेकिन 2014 तक इस देश की बड़ी आबादी ऐसी थी जो राशन के लिए तड़पति थी।”

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *