Dastak Hindustan

सुधीर हलवासिया बने रोटरी क्लब लखनऊ ट्रान्सगोमती के अध्यक्ष

लखनऊ उत्तर प्रदेश:–सुधीर हलवासिया बने रोटरी क्लब लखनऊ ट्रान्सगोमती के अध्यक्ष लखनऊ। रोटरी क्लब ऑफ लखनऊ ट्रान्सगोमती का इन्सटालेशन कार्यक्रम, एम.बी. क्लब लखनऊ में विधिवत आयोजित किया गया।जिसमें पूर्व अध्यक्ष राजेश वैश्य ने रोटेरियन सुधीर एस. हलवासिया को अध्यक्ष एवं रोटेरियन अमित अग्रवाल को सचिव के पद पर स्थापित किया। सुधीर हलवासिया ने अपने उदबोधन में कहा कि रोटरी क्लब ऑफ लखनऊ ट्रान्सगोमती रोटरी इन्टरनेशनल द्वारा दी गयी गाईडलाईन के अनुरूप कार्य करेगा। उसका मुख्य ध्येय समाज के जरूरतमन्द तक मदद पहुँचाना होगा। मंच का कुशल संचालन रोटेरियन रीता मित्तल जी ने किया। मुख्य अतिथि मण्डलाध्यक्ष रोटेरियन समर राज गर्ग ने 6 विभूतियों को सम्मानित किया। पूर्व डी.जी.पी. के.एल. गुप्ता को लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड, जस्टिस अनिल कुमार को कानून एवं न्याय, जनरल वी.एम. कालिया को समाज सेवा, डा0 आलोक गुप्ता को ऑनकोलॉजी, जरीन विक्काजी को एजूकेशन तथा अमर हबीबुल्ला को हार्स राइडिंग, ब्रीडिंग तथा पोलो के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया। इसके उपरान्त रोटरी क्लब ऑफ लखनऊ ट्रान्सगोमती द्वारा गरीब, बेरोजगार दिव्यांग व्यक्तियों को स्वावलम्बन सहायता हेतु सिलाई मशीनें दान दी गईं। रोटेरियन समर राज गर्ग ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह रोटरी परिवार के लिए  सौभाग्य का विषय है।कि सुधीर हलवासिया ने अध्यक्ष की जिम्मेदारी स्वीकार की है।, हमें इनसे बहुत आशायें हैं।तथा विश्वास है। ये उनपर खरे उतरेंगे। कार्यक्रम में पूर्व मण्डलाध्यक्ष रोटेरियन सुरेश अग्रवाल, रोटेरियन विजय गोपाल, रोटेरियन शैलेन्द्र जैन, रोटेरियन जी.पी. लाठ, रोटेरियन सी.पी. अग्रवाल, रोटेरियन रंजीत सिंह,रोटेरियन के.के. श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *