मुंबई (महाराष्ट्र):- शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ” वे(संजय निरुपम) विवाद इसलिए खड़े कर रहे हैं क्योंकि उन्हें लग रहा है कि उनकी उम्मीदवारी खत्म हो जाएगी। उनके पिछले दो चुनावों को देखे तो उन्होंने कांग्रेस को हराने का अंतर बढ़ाया है, यह हमारी विजयी सीट(मुंबई नॉर्थ-वेस्ट) में से है और इस सीट पर हार मान लेना सही नहीं है। वे कांग्रेस में रह कर भाजपा की भाषा में बात कर रहे हैं जोकि स्पष्ट दिख रहा है।”
कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा, “आज सुबह शिवसेना ने मुंबई की 4 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। मुंबई की एक सीट खैरात के तौर पर कांग्रेस के लिए छोड़ दी गई है। मैं इस फैसले का निषेध कर रहा हूं। मैं शिवसेना का भी निषेध करता हूं और कांग्रेस के जिस नेतृत्व ने शिवसेना के साथ वार्ता उसकी भी निंदा करता हूं। शिवसेना ने मुंबई उत्तर-पश्चिम के लिए जो उम्मीदवार घोषित किया गया है उसपर भ्रष्टाचार का आरोप है। मैं ऐसे खिचड़ी चोर उम्मीदवार के लिए काम नहीं करूंगा।
वहीं शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, “इस देश में भाजपा के साथ कोई नहीं है इसलिए उनके साथ सीट शेयरिंग का कोई मामला ही नहीं है। महाराष्ट्र में उनकी बात फंसी है। महाराष्ट्र में अब तक उनकी सीट शेयरिंग क्यों नहीं हुई? बार-बार एकनाथ शिंदे और अजित पवार को दिल्ली क्यों जाना पड़ रहा है?”