खेल:- चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज समीर रिजवी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने पहले ही (IPL) आईपीएल मैच में धमाका कर दिया। समीर रिजवी CSK के लिए आईपीएल में अपनी पहली ही गेंद पर छक्का मारने का अनोखाा कमाल किया।
रिजवी ने महज 6 गेंद में 14 रन बनाए जिसमें राशिद खान के खिलाफ दो छक्के भी शामिल रहे। बता दें, समीर रिजवी ने आरसीबी (RCB) के खिलाफ IPL 2024 के पहले मैच में डेब्यू किया था, लेकिन वहां उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल सका था।
पहली ही बॉल पर सिक्स
गुजरात टाइटंस के खिलाफ जब रिजवी बैटिंग करने उतरे तो छक्के से उन्होंने अपने IPL करियर का आगाज किया। इस तरह मेरठ का ये धाकड़ बल्लेबाज (IPL) आईपीएल में पहली ही बॉल पर सिक्स लगाने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गया। रिजवी 9वें बल्लेबाज हैं जिन्होंने (IPL) आईपीएल में पहली ही गेंद पर छक्का जड़ने का कारनामा किया है। इससे पहले (IPL) आईपीएल में आंद्रे रसेल, कॉर्लोस ब्रैथवेट, रोब क्विनी, केवोन कूपर, अनिकेत चौधरी, जावोन सियरलेस, सिद्देश लाड और महेश थीक्षाना ये कमाल कर चुके हैं।
समीर रिजवी की (IPL) आईपीएल 2024 के आगाज से काफी दिन पहले से ही चर्चा हो रही थी। सभी को उम्मीद थी कि रिजवी आईपीएल में कुछ खास करने में कामयाब होंगे लेकिन ऐसा किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि वह आईपीएल में अपनी पहली ही गेंद पर सिक्स जड़ देंगे। हालांकि उनके भाई ने अब खुलासा करते हुए बताया है कि रिजवी आईपीएल में जाने से पहले घर पर बताकर गए थे कि वह पहली ही गेंद पर छक्का जड़ेंगे। उनके भाई ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर ये जानकारी दी।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें परिवार के सदस्य समीर रिजवी की बैटिंग का लुत्फ ले रहे हैं। इस वीडियो में कहते सुना जा सकता है कि समीर घर पर बोल कर गया था कि आईपीएल की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ेगा। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार दूसरी जीत के बाद समीर रिजवी ने छोटी लेकिन तेज और प्रभावी पारी खेलने का श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को देते हुए कहा कि जब वह बल्लेबाजी के लिए जा रहे थे तो भारत के इस पूर्व कप्तान ने उन्हें अपना स्वाभाविक खेल खेलने ही सलाह दी थी। रिजवी ने ‘आईपीएलटी20.कॉम’ पर एक वीडियो में कहा, ”भैया (धोनी) ने मुझे उसी तरह खेलने को कहा जैसे मैं आम तौर पर खेलता हूं। उन्होंने कहा ‘इसमें कुछ भी अलग नहीं है। कौशल समान है और यह सिर्फ मानसिकता से जुड़ा है। कभी दबाव मत लो या नर्वस मत हो और स्थिति के अनुसार खेलो।”
IPL ऑक्शन में बरसा था पैसा
उत्तर प्रदेश के मेरठ में पैदा हुए समीर रिजवी महज 20 साल के है। समीर रिजवी आईपीएल ऑक्शन में काफी चर्चा में रहे थे, उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.40 करोड़ में खरीदा था। वह भारत के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने थे।
ऐसी अन्य खबरों के लिए यहाँक्लिक करे