चित्रकूट ब्यूरो:– चित्रकूट खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों ने पहाड़ी राजापुर मार्ग किया जाम वाहनों की लंबी कतार लगीखाद न मिलने से नाराज किसानों ने बुधवार को अपरान्ह दो बजे मानिकपुर-कर्वी मार्ग में जाम लगा दिया। बताया गया कि खाद लेने के लिए सरैयां सोसायटी में किसान पहुंचे। जहां पर खाद के लिए किसानों की लंबी लाइनें लग गई। लेकिन सर्वर न होने की बात करके सचिव ने खाद सवर्र आने के बाद देने को कहते हुए किसानों को वापस कर दिया। जिससे गुस्साए किसानों ने सड़क जाम कर दी। बताया गया कि कुछ राजनैतिक दलों के लोगों ने किसानों को सड़क जाम करने के लिए उकसाया। दो घंटे तक सडक जाम होने से लोग परेशान हो उठे। जाम की सूचना पर एसडीएम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन किसान खाद बगैर जाम खोलने को राजी नहीं हो रहे थे। एसडीएम ने भरोसा दिया कि गुरुवार को वह खुद मौके पर रहकर किसानों को खाद दिलवाएंगे। तब जाकर किसानों ने जाम खोला।