नई दिल्ली:- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा,” अरविंद केजरीवाल जल्द बाहर आएंगे और जोश के साथ बाहर आएंगे। ये इनकी(भाजपा) गलतफहमी है कि विपक्ष को दबा देंगे। हमारा नारा ही ये है कि संसद में भी केजरीवाल तो दिल्ली होगी और खुशहाल न्यायालय पर हमें विश्वास है कि आने वाले कुछ दिनों में अरविंद केजरीवाल बाहर आएंगे। मैं इन्डिया गठबंधन की बैठकों में पहले भी जाता था, अब भी जाऊंगा।”
कल से पूरा देश गुस्से में है, बीजेपी भारत में तानाशाही लाना चाहती है। दिल्ली में उनकी सरकार नहीं बनी तो वे सरकार नहीं चलने दे रहे हैं, एलजी को सारी शक्तियां दे दी गई हैं। बीआर अंबेडकर का संविधान खतरे में है।
वहीं आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, “हम कांग्रेस, वाम दलों के सभी नेताओं और उन सभी लोगों को धन्यवाद देते हैं जो इन्डिया गठबंधन और अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े हैं, देश में चुनावों को बचाने के लिए खड़े हैं।