नोएडा (उत्तरप्रदेश):- यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव को पांच दिन की गिरफ्तारी के बाद जमानत दे दी गई है। गिरफ्तारी के दिन एल्विश को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। उन्हें ‘वन्यजीव संरक्षण अधिनियम’ के तहत हिरासत में ले लिया गया। बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट रहे अनुराग डोभाल ने इस बात को कन्फर्म किया है।
पिछले साल अक्टूबर में यूट्यूबर एल्विश यादव का नाम सांपों की तस्करी और रेव पार्टी के मामले से जुड़ा था। इसके बाद इस मामले को लेकर उन्हें नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उनसे पूछताछ की गई थी। खबर आई कि उन्होंने सांपों की तस्करी करने वाली बात को स्वीकार किया था। पिछले साल यह मामला मीडिया में आया था कि एल्विश यादव रेव पार्टी में सांपों के जहर का इस्तेमाल करते हैं और सांपों की तस्करी करते हैं। इसके बाद यूट्यूबर पर ‘वाइल्डलाइफ एक्ट’ के तहत मामला दर्ज किया गया।