Dastak Hindustan

विराट कोहली बने टी20 में 12 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय, जानिए वर्ल्ड कप में उनसे आगे कौन।

खेल:- भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले के शुरुआती ओवरों में अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। विराट कोहली ने जैसे ही अपनी पारी में 6 रन के आंकड़े को छुआ वो टी20 क्रिकेट में 12 हजार रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बन गए।

विराट कोहली ने ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले क्रिस गेल(14,562), शोएब मलिक( 13,360), किरोन पोलार्ड(12,900), एलेक्स हेल्स(12,319), डेविड वॉर्नर(12,065) ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

ऐसा रहा है विराट कोहली का टी20 में प्रदर्शन

विराट कोहली ने करियर के 377वें मैच की 360वीं पारी में 12 हजार रन पूरे किए। इस दौरान विराट कोहली ने 41 के औसत और 133.42 के स्ट्राइक रेट से 12000 रन पूरे किए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 91 अर्धशतक जड़े हैं। 122 रन विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।विराट कोहली ने 12 हजार में से 7263 रन आईपीएल में 237 मैच की 229 पारियों में बनाए हैं। वहीं अंतरराष्ट्रीय टी20 में विराट ने 117 मैच में 4037 रन बनाए हैं।

बने दूसरे सबसे तेज 12 हजारी 

विराट कोहली टी20 में 12 हजार रन पूरे करने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं। विराट ने 360 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की। वहीं क्रिस गेल ने महज 343 पारियों में ये कारनामा कर दिखाया था। विराट कोहली के बाद तीसरे पायदान पर डेविड वॉर्नर(368) और चौथे पायदान पर एलेक्स हेल्स(432) हैं।

पहले मुकाबले में 21 रन की खेल पाए पारी 

विराट कोहली आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में 20 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुए। मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर विराट कोहली मिडविकेट की दिशा में रचिन रवींद्र के हाथों लपके गए। हालांकि कैच अजिंक्य रहाणे ने शानदार ढंग से लिया लेकिन बाउंड्री पार करने से पहले रवींद्र के हाथों में उसे पहुंचा दिया।

ऐसे ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *