विवेक मिश्रा की स्पेशल रिपोर्ट
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- सोनभद्र जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में सभी धर्म गुरुओं व्यापारियों एवं मीडिया बंधुओ से सोनभद्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अश्वनी सिंह ने बताया कि सरकारी एम्बुलेंस 102 एवं 108 आगामी त्योहारों के मद्देनजर हाई अलर्ट पर जनता की सुविधा के लिए रहेगी उन्होंने कहा कि रंगों का पर्व होली एवं ईद पर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि गत जिला प्रोग्राम मैनेजर संदीप पटेल एवं जिला प्रभारी संतोष कुमार सिंह एवं वरुण यादव को निर्देशित किया गया है।
आगामी त्योहारों पर निःशुल्क एंबुलेंस सेवा ग्रामीणों की सेवा में तत्पर रहेगी होलिका दहन वाले स्थानों के आसपास एवं चिन्हित दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र में सरकारी एंबुलेंस सेवा खड़ी रहेगी एवं 102 और 108 पर कॉल करने के कुछ ही मिनट में जनता की सेवा के लिए समर्पित रहेगी क्षेत्र में कहीं भी आपात स्थिति के लिए सरकारी एंबुलेंस सेवा का प्रयोग कभी भी किया जा सकता है।