Dastak Hindustan

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बयान

जौनपुर (उत्तर प्रदेश):-सपा,बसपा-कांग्रेस ने मुसलमानों का वोट लिया| ओवैसी ने कहा की बीजेपी को रोकने के नाम पर वोट लिया |मुसलमानों के हित का काम नहीं किया आना ही डीजल,पेट्रोल,गैस के दाम बढ़े |कंगना के आजादी वाले बयान की गूंज अब यूपी चुनाव में भी सुनाई देने लगी है। ओवैसी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर कोई मुसलमान ऐसा बोलता तो उसपर यूएपीए लगा दी जाती।यूपी के अलीगढ़ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि अगर कोई मुस्लिम समुदाय से ये बात कहता तो देशद्रोह का केस दर्ज हो जाता। उन्होंने कहा- हद तो ये हुई | एक मोहतरमा को हमारा सर्वोच्च नागरिक अवार्ड दिया गया। वो मोहतरमा एक टीवी के इंटरव्यू में कहती हैं कि देश को आजादी2014 में मिली। अगर वो बात मुसलमान कहता तो अबतक उसपर यूएपीए लग गया होता।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *