जावेद ने कौन सा राज बताया? बदायूं हत्याकांड का आरोपी कोर्ट में हाजिर, रिमांड पर लेकर हो सकती है पूछताछ
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में बदायूं डबल मर्डर केस के दूसरे आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। पुलिस हत्याकांड का सच्चाई जानने के लिए कोर्ट से जावेद को रिमांड पर लेने की डिमांड कर सकती है और आरोपी से पूछताछ कर सकती है
बदायूं हत्याकांड के दूसरे आरोपी जावेद को आज पुलिस ने कोर्ट में हाजिर किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस जावेद से पूछताछ के लिए जल्द रिमांड की मांग कर सकती है। बदायूं डबल मर्डर केस से सारा देश सिहर उठा है। बच्चों के पिता का कहना है कि आरोपी पैसे मांगने आया था। आरोपी से न कभी लड़ाई हुई और न ही पहले का कोई झगड़ा। दो आरोपियों में से एक का एनकाउंटर कर दिया गया है, लेकिन अभी तक इस घटना का पूरा सच सामने नहीं आ सका है।
दूसरे आरोपी जावेद ने दो दिन फरार रहने के बाद कल बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र की सैटेलाइट पुलिस चौकी में समर्पण कर दिया था। इसके बाद बदायूं थाना सिविल लाइंस पुलिस उसे बरेली से लेकर आई।
ऐसी ही अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें