Dastak Hindustan

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या के जी आई सी ग्राउंड पहुंचकर सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए। लगभग 500 वर /वधु को अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे

अयोध्या ब्यूरो:– उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लगभग 11 बजे अयोध्या के जी आई सी ग्राउंड पहुंचकर सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए। लगभग 500 वर /वधु को अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे। ज्ञात हो कि आज अयोध्या ,अमेठी ,सुल्तानपुर ,बाराबंकी ,अंबेडकरनगर, जनपदों में सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। अनुमान लगाया जा रहा है।इस आयोजन में 4000 से अधिक जोड़ो का विवाह संपन्न होगा26 नवंबर को अयोध्या का जीआईसी मैदान ऐतिहासिक सामूहिक विवाह का गवाह बनने जा रहा है।और इस पल के साक्षी होंगे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।जीआईसी के मैदान में अयोध्या मंडल के 3504 जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे और उन्हें आशीर्वाद देने के लिए स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे।श्रम विभाग के अनुसार अब तक 3504 जोड़ों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। जिसमें 126 मुस्लिम जोड़े भी शामिल है।अयोध्या जनपद से 1472, बाराबंकी से 304,सुल्तानपुर से 806, अंबेडकरनगर से 315 व अमेठी से 611 जोड़ों ने अभी तक विभाग में अपना पंजीकरण करवाया है। 26 नवंबर को जीआईसी के मैदान में इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में मंडल के अयोध्या सुल्तानपुर अमेठी बाराबंकी और अंबेडकरनगर की श्रमिको की बेटियां विवाह के बंधन में बंध जाएंगी।इसके बाद वे अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी करेंगे। बताते चलें अयोध्या धाम में राम मंदिर के मार्ग का निर्माण भी शुरू हो चुका है वहीं अब नव्य अयोध्या के कार्य की भी शुरुआत हो चुकी है।माना जा रहा है कि इन कार्यों का सीएम योगी स्थलीय निरीक्षण भी कर सकते है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *