नई दिल्ली:- दिल्ली के आम आदमी पार्टी विधायक गुलाब सिंह यादव के आवास पर इनकम टैक्स (IT) की छापेमारी चल रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को 6 दिन की ED रिमांड पर भेज दिया है। आज सुबह ED की ओर से ये बड़ी कार्रवाई की गई है। जानकारी ये भी मिल रही है कि ये कार्रवाई कई घंटों तक चलने वाली कार्रवाई है.गुलाब सिंह यादव दिल्ली के मटियाला विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।
गुलाब सिंह यादव पर नवंबर-दिसंबर 2022 में नगर निगम चुनाव में अपने विधानसभा क्षेत्र से संबंधित वार्डों से निगम पार्षद का टिकट देने के बदले पैसे लेने का आरोप है। आम आदमी पार्टी से निगम पार्षद की टिकट मांग रहे एक प्रत्याशी ने टिकट न मिलने पर चुनाव प्रचार के दौरान एक नुक्कड़ सभा में गुलाब सिंह यादव पर हमला भी कर दिया था और उनको दौड़ाते हुए उनके साथ मारपीट की थी।