Dastak Hindustan

दिल्लीदिल्ली (उत्तर प्रदेश ):-कल किसानों से जुड़े 3 प्रस्ताव लाएगी दिल्ली सरकार |आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों को मुआवज़े की मांग की है | MSP पर गारन्टी कानून की मांग को लेकर प्रस्ताव गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा के निलंबन एवं गिरफ्तारी की मांग की है|व‍िधानसभा सच‍िव की ओर से जारी बुलेट‍ि‍न के मुताब‍िक 26 नवंबर दिन शुक्रवार को बुलाया जा रहा है| स्‍पेशल सत्र सुबह 11 बजे से आरंभ होगा | कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के चलते सत्र के संबंध में ड‍िटेल में एडवाइजरी शेड्यूल भी जारी क‍िया गया है |साथ ही यह भी स्‍पष्‍ट क‍िया गया है क‍ि 26 नवंबर के ल‍िए व‍िधानसभा सत्र (Assembly Session)अस्‍थायी रूप से तय क‍िया गया है | व‍िधानसभा की कार्यवाही के द‍िनों को ट्रांजेक्‍शन ऑफ ब‍िजनेस के तहत आगे भी व‍िस्‍तार‍ित क‍िया जा सकता है विधानसभा में आज विशेष सत्र बुलाया गया |

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *