नई दिल्ली ब्यूरो:–दिल्ली विधानसभा का आज विशेष सत्र बुलाया गया- सत्र मैं कल किसानों से जुड़े 3 प्रस्ताव लाएगी। दिल्ली सरकार-सूत्रआंदोलन में सरकार से 700 से ज़्यादा जान गंवाने वाले किसानों को
मुआवज़े की मांग की। MSP पर गारन्टी कानून की मांग को लेकर प्रस्ताव-सूत्रगृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा के निलंबन,गिरफ्तारी की मांग।
सत्र शुक्रवार को सुबह 11 बजे शुरू होगा और इसे विधायी कामकाज की जरूरतों के आधार पर बढ़ाया जा सकता है. माैजूदा कोविड-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए विधायकों के लिए मास्क पहनना और शारीरिक दूरी का पालन करना आवश्यक होगा. उन्हें कोविड-19 रोधी टीकाकरण प्रमाण-पत्र या कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट अपने साथ रखना होगा.हालांकि किसानों की अभी भी कुछ मांगें नहीं मानी गई हैं जिसके कारण वह आंदाेलन वापस नहीं ले रहे हैं. यह भी बता दें कि किसानों के आंदोलन पर दिल्ली सरकार ने पहले से ही अपना पक्ष साफ कर दिया था कि वह किसानों के साथ है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुले मंच से भी कई बार अपनी बात रखते हुए किसान आंदोलन का साथ दिया था.