टेक्नोलॉजी डेस्क:- वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ये नया अपडेट आपके लिए ही जारी हुआ है। वॉट्सऐप पर एक नहीं, बल्कि तीन मैसेज को पिन कर सकते हैं। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इस नई सुविधा को लेकर खुद अपडेट शेयर किया है।
मार्क जुकरबर्ग ने शेयर किया नया अपडेट
मार्क जुकरबर्ग ने अपने ऑफिशियल वॉट्सऐप चैनल के जरिए नया अपडेट शेयर किया है। जुकरबर्ग ने मैसेज को पिन कर भी दिखाया है। खबर लिखे जाने तक जुकरबर्ग के इस नए अपडेट को 5 हजार से ज्यादा लोगों के रिएक्शन मिल चुके हैं।
क्या है वॉट्सऐप पर पिन मैसेज फीचर
दरअसल, वॉट्सऐप यूजर्स को उनके जरूरी मैसेज को सहेज कर रखने के लिए यह फीचर पेश किया जाता है।जैसे ही किसी जरूरी मैसेज को पिन (WhatsApp Pin Message Feature) किया जाता है यह उस चैट में हमेशा टॉप पर नजर आएगा। यानी मैसेज पुराना होने के बावजूद भी चैट में हाइलाइटेड रहेगा।
बता दें, अभी तक वॉट्सऐप पर यूजर्स को केवल एक ही चैट पिन करने की सुविधा मिल रही थी। यानी एक समय पर एक ही चैट को पिन करने का ऑप्शन मिल रहा था।
वहीं, यूजर को दूसरा जरूरी मैसेज पिन करने के लिए पहला हटाना पड़ता था। अब ऐसा करने की जरूरत नहीं होगी।
वॉट्सऐप मैसेज पिन फीचर अब ठीक चैट पिन जैसा हो गया है। जी हां, अब आप एक नहीं बल्कि अपने काम के तीन जरूरी मैसेज को एक साथ पिन कर सकते हैं।
होली से पहले बदला है वॉट्सऐप का लुक
बता दें, इस नए फीचर से पहले कंपनी ने एंड्रॉइड फोन यूजर्स के लिए एक नया आईफोन जैसा यूजर इंटरफेस पेश किया है। एंड्रॉइड यूजर्स को भी अब आईफोन यूजर्स की तरह वॉट्सऐप पर चैट्स, अपडेट्स, कम्युनिटीज, कॉल्स बॉटम बार में नजर आ रहे हैं।
ऐसी अन्य खबरों के लिए यहा क्लिक करे