Dastak Hindustan

अब राहुल गांधी जनशक्ति का अपमान कर रहे- शहजाद पूनावाला

नई दिल्ली:-  कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, “पीएम मोदी का विरोध करते-करते कभी देश, सेना, संवैधानिक संस्थाओं को गाली और अब किस प्रकार से भारत की जनता का अपमान किया जा रहा है। मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि वह किसे आसुरी कह रहे हैं? पहले आपने शक्ति का अपमान करने का प्रयास किया और अब आप जनशक्ति का अपमान कर रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा,” क्या करोड़ों जनता जो वोट करती है वो आपके लिए आसुरी हैं? कौन लोग आसुरी की बात कर रहे हैं जिन लोगों ने सनातन की समाप्ति सुपरी उठाने का काम किया, जिन्होंने शक्ति का अपमान किया। ये लोग अपने आपको दैवीय शक्ति मानते हैं। जिन लोगों ने ये सब काम किया ऐसे काम का अंत जनता ही करेगी।”

वहीं कांग्रेस के ‘अब लोकतंत्र खत्म हो गया है’ वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “जब कोई जनमत खो देता है तो फिर वो EVM पर सवाल करता है, खातों की बात करता है, कांग्रेस को ये साफ विदित हो गया है कि पीएम मोदी के संकल्प के साथ आज 140 करोड़ लोग जुड़ चुके हैं तो वे अब कोई न कोई कारण ढूंढ रहे हैं।”

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *