Dastak Hindustan

इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए बीजपी ने देश के कारोबारियों से वसूली की- अखिलेश यादव

लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से  भाजपा सरकार पर निशान साधा। अखिलेश यादव ने कहा,” इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए बीजपी ने देश के कारोबारियों से वसूली की है। विपक्ष के लोगों को का अकाउंट फ्रीज करके बीजेपी चंदा चोरी करना चाहती है। देश की जनता जान गई है कि वैक्सीन वालों से भी इन्होंने पैसा वसूला है। जनता द्वारा विपक्ष के लोगों को चंदा मिला है, जबकि बीजेपी ने वसूली की है।

वहीं राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कहा, आज कांग्रेस के बैंक खाते करीब एक महीने पहले फ्रीज कर दिए गए। कांग्रेस को देश की 20% जनता वोट देती है, लेकिन आज हम रेल टिकट नहीं खरीद सकते, हम विज्ञापन नहीं दे सकते।

14 लाख रुपए का मामला है और 200 करोड़ रुपए का जुर्माना लगा दिया गया है, जिसपर ज्यादा से ज्यादा 10 हजार का जुर्माना लग सकता है। ये कांग्रेस के खिलाफ आपराधिक साजिश है, जो हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री कर रहे हैं। आज देश में लोकतंत्र नहीं बचा है। राहुल गांधी न कहा,” आज कांग्रेस पार्टी के बैंक अकाउंट फ्रीज नहीं किए गए हैं। ये भारत के लोकतंत्र को फ्रीज किया गया है।”

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *