भोपाल (मध्यप्रदेश:- मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान विदिशा लोकसभा की गंज बासौदा विधानसभा में चुनाव प्रचार के लिए ट्रेन से रवाना हुए। कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह रेलवे स्टेशन पर उनका स्वागत किया। चौहान गंजबासौदा में प्रबुद्ध जनों की बैठक में भाग लेंगे और फिर लाडली बहनों से भी संवाद करेंगे।
मीडिया से बातचीत करते हुए शिवराज ने कहा,” लोकसभा चुनाव में पराजय के डर से कांग्रेस में कोई चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है। लोकतंत्र में यह स्थिति ठीक नहीं है। शिवराज ने अपनी इस ट्रेन यात्रा का जिक्र करते हुए अपने ‘एक्स’ एकाउंट पर लिखा कि भोपाल से गंजबासौदा तक की रेल यात्रा के दौरान कई यादें ताजा हो रही हैं। यात्रा का ये अनुभव आनंददायक है।
भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जादौन ने बताया कि चौहान दोपहर में स्थानीय रघुवर गार्डन पहुंचकर एक प्रबुद्ध जनों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे । साथ प्रतिदिन की भांति शिवराज स्थानीय रघुवर गार्डन में प्रबुद्ध जनों के साथ एक पौधा भी रोपेंगे तत्पश्चात वे दोपहर 2 बजे स्थानीय वार्ड 14 के इंद्रा नगर पंचपीर मोहल्ला में पहुंचकर लाडली बहनों से मुलाकात कर चर्चा करेंगे।
भाजपा ने शिवराज सिंह चौहान को छठवीं बार विदिशा-रायसेन संसदीय क्षेत्र से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। चौहान का प्रचार का तरीका इस बार काफी अलग नजर आ रहा है।