जयपुर (राजस्थान):- एक मकान में सिलेंडर में आग लगने से पांच लोगों की मृत्यु हो गई। आगे की जांच जारी है। एक ही परिवार के 5 लोग जिंदा जल गए जबकि कुछ लोग घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने भी इस घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त की है।
सीएम भजन लाल शर्मा ने एक्स पर लिखा, ‘जयपुर के विश्वकर्मा में भीषण आग की चपेट में आने से 5 नागरिकों के असामयिक निधन का समाचार हृदय विदारक है। परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। घायलों को समुचित उपचार सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निर्देश भी दिए गए हैं।,
जयपुर के एसीपी ने कहा, “आज सुबह 8 बजे के आसपास की बात है, सिलेंडर में आग लगने की सूचना दी गई है। खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में आग लगी और आग ने भयावह रूप ले लिया जिस कारण से पांचों घर से बाहर नहीं निकल पाए। पति-पत्नी और उनके तीन बच्चों की मृत्यु हुई है। मृतक राजेश यादव बिहार के मोतिहारी के रहने वाले थे। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा”