Dastak Hindustan

पीआरवी ने दबोचे मोबाइल लुटेरे

कानपुर (उत्तर प्रदेश):- राहगीर से मोबाइल छीनकर भाग रहे बाइक सवार लुटेरों को पीआरवी 4735 के जवानों ने दबोच लिया। पकड़े गये अभियुक्तों को थाना गोविंद नगर पुलिस को सौंप दिया। लुटेरों के पास लूटा हुआ मोबाइल और लूट में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल भी बरामद हो गई है।थाना गोविंदनगर के नटराज चौराहे पर गोविंद नगर निवासी सनी पासवान का मोबाइल बाइक सवार दो लुटेरों ने लूट लिया। सनी ने शोर मचाया तो पीआरवी 4735 अपने निर्धारित पॉइंट नटराज चौराहा पर खड़ी थी। त्वरित कार्यवाही करते हुए पीआरवी जवानों ने लुटेरों को दौड़ाकर बाइक पर सवार दोनों लुटेरों को दबोच लिया। उनके पास सनी का लूटा हुआ मोबाइल और वारदात में प्रयोग की गई मोटसाइकिल भी बरामद हुई है। पकड़े गये अभियुक्तों से गोविंदनगर पुलिस पूछताछ कर रही है। पीआरवी स्टाफ में कमाण्डर- का0 अजय सिंह और पायलट हो0गा0 अमरजीत शामिल रहे। पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने पीआरवी जवानों को सम्मानित करने की घोषणा की है।जीआरपी इंस्पेक्टर यशपाल सिंह के अनुसार दबोचे गए शातिर अपराधियों की पहचान गौरव कुमार माथुर उर्फ भोला पुत्र महेश चंद निवासी शक्ति नगर, फायर ब्रिगेड कालोनी, बन्नादेवी, रिंकू उर्फ गोपाल पुत्र बिपन सिंह निवासी नगला कलार, बन्नादेवी अलफेज उर्फ बिटटू पुत्र जहीरूद्दीन निवासी चौधरी खेल एक मीनार मस्जिद के पास, डिबाई, बुलन्दशहर के तौर पर हुई है। यह गिरोह स्टेशन पर सक्रिय था। कई यात्रियों के साथ लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। इनके पास से दो लूट के मोबाइल, एक बैग कपड़ों से भरा हुआ और तीन धारदार हथियार मिले हैं। इन्हें दबोचने वाली टीम में एसआई भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल पंकज कु मार, ललित कुमार, सुभाष भदौरिया शामिल रहे।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *