Dastak Hindustan

ताज नगरी आगरा में अधिवक्ताओं के हुए 2 फाड़

आगरा (उत्तर प्रदेेश):-अधिवक्ता के पिता राम मुद्गल कि बीते दिन हुई थी गोली मारकर हत्या |आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र के अंतर्गत गोली मारकर की थी हत्या |गोली मारकर हमलावर हुए थे | फरार मृतक के परिजनों ने दो अधिवक्ताओं सहित कई लोगों पर कराया था मुकदमा दर्ज कर लिया है |दो अभियुक्तों की हो चुकी हैं गिरफ्तारी बाकी के नो फरार |राम मुद्गल हत्या के मामले में आरोपी अधिवक्ता मुकेश शर्मा और सुमित पालीवाल के समर्थन में आए अधिवक्ता |अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन |हत्या के समय अधिवक्ता था लोहा मंडी थाने में मौजूद साथी अधिवक्ता ने पेश किए मौजूदगी के सीसीटीवी फुटेज |साथी अधिवक्ता ने किया खुलासा रंजिशन कराया गया है नाम दर्ज |नामजद किए गए हत्यारोपी मुकेश शर्मा और सुमित पालीवाल घटना के समय थे थाना लोहामंडी में मौजूद |

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *