लखनऊ (उत्तर प्रदेश ):-लखनऊ गोमतीनगर में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या की गर्दन रेतकर भाई की निर्मम हत्या की शराब के नशे में हुए विवाद में हत्या पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गोमतीनगर के बड़ी जुगौली की घटना |गोमतीनगर केशव कुमार तिवारी के मुताबिक, जुगौली में कानपुर के काकानगर निवासी किशोरी लाल के दो बेटे गोलू व बिट्टू परिवार समेत रहते हैं। गोलू बिजली मिस्त्री है। वहीं छोटा भाई बिट्टू पेशे से चालक है। बुधवार शाम को दोनों शराब के नशे में थे। इसी दौरान किसी बात पर दोनों के बीच कहा सुनी शुरू हुई। मामला इतना बढ़ गया कि हाथापाई करने लगे। इसी बीच बिट्टू वहां भागकर घर में घुस गया और अंदर से कैंची लेकर आ गया। उसने गोलू पर कैंची से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए।