पटना (बिहार):- जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव कल देर रात राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और पार्टी नेता तेजस्वी यादव से मिलने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पहुंचे।
जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने कहा, “मेरी तैयारी सभी सीटों पर है, पुर्णियां मेरी लाइफलाइन है, मैं हर व्यक्ति के दिल में हूं और हर परिवार मेरे दिल में है। INDIA गठबंधन के अलावा मैं और किसी पार्टी के बारे सोच भी नहीं सकता।”
RJD को आगे बढ़ाना मेरा दायित्व है। तेजस्वी यादव ने जो विश्वास पैदा किया है वह काफी बेहतर है। मैं 2025 में चाहूंगा की वे(तेजस्वी) मज़बूती के साथ सरकार बनाएं लालू जी के साथ कभी कोई नाराज़गी नहीं रही है, हमारे बीच कोई दूरियां नहीं रही है। लालू जी से मेरा दिल का रिश्ता रहा है और वह आजीवन रहेगा।
पप्पू यादव ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज अभिभावक पितातुल्य आदरणीय लालू जी, माननीय नेता प्रतिपक्ष भाई तेजस्वी जी के साथ पारिवारिक माहौल में मुलाकात हुई। मिलकर बिहार में बीजेपी को जीरो पर आउट करने की रणनीति पर चर्चा हुई। बिहार में INDIA गठबंधन की मजबूती, सीमांचल, कोसी, मिथिलांचल में 100% सफलता लक्ष्य है।