Dastak Hindustan

अमन हत्याकांड मे मुख्य आरोपी सहित 7 अन्य आरोपी गिरप्तार

Breaking New( बांदा):-अमन हत्याकांड मे मुख्य आरोपी सहित 7 अन्य आरोपी गिरप्तार कर लिए गए हैंअमन हत्याकांड के समर्थक पर धमकाने के बाद लोगों ने हमला कर दिया। लाठियों व डंडे से पीटने पर वह घायल हो गया। हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने तीन नामजद व दस अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।शहर कोतवाली क्षेत्र के क्योटरा मुहल्ला निवासी 25 वर्षीय लवलेश तिवारी घर से संकट मोचन मंदिर दर्शन करने जा रहा था। पुस्तकालय के पास कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया। घसीटकर बगल की गली के अंदर ले गए। जहां उसे सभी ने डंडों व लाठियों से पीटकर घायल कर दिया। इस बीच लोगों ने पुलिस को सूचना दी। लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची आरोपित वहां से फरार हो गए। पीड़ित युवक ने तहरीर देकर बताया कि वह छात्र अमन की मौत पर उसे न्याय दिलाने के लिए समर्थन कर रहा था। जिसमें ऊपर से उस पर दबाव पड़ रहा था। कहा जा रहा था कि जो तुम नेता बन रहे हो ज्यादा राजनीति न करो। इसी बात को लेकर उसके ऊपर हमला किया गया है। हमले में चित्रांशु त्रिपाठी, अतुल द्विवेदी दोनों के पता अज्ञात व ज्ञान द्विवेदी निवासी ग्राम तिंदवारा समेत 10 अज्ञात लोग शामिल रहे हैं। कोतवाली निरीक्षक राजेंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। घायल का डाक्टरी परीक्षण कराने के साथ मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आरोपितों के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जाएगी

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *