Dastak Hindustan

आगरा : अधिवक्ता के पिता की गोली मारकर की हत्या पुलिस अभी तक सभी आरोपियों को नहीं पकड़ सकी

आगरा ब्यूरो:– ताज नगरी आगरा में अधिवक्ताओं के हुए 2 फाड़ अधिवक्ता के पिता राम मुद्गल कि बीते दिन हुई थी गोली मारकर हत्या आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र के अंतर्गत गोली मारकर की थी हत्या।गोली मारकर हमलावर हुए थे फरार,मृतक के परिजनों ने दो अधिवक्ताओं सहित कई लोगों पर कराया था मुकदमा दर्ज, दो अभियुक्तों की हो चुकी हैं गिरफ्तारी बाकी के नो फरार चल रहे हैं।मुद्गल हत्या के मामले में आरोपी अधिवक्ता मुकेश शर्मा और सुमित पालीवाल के समर्थन में आए अधिवक्ता अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन हत्या के समय अधिवक्ता था लोहा मंडी थाने में मौजूद साथी अधिवक्ता ने पेश किए मौजूदगी के सीसीटीवी फुटेजसाथी अधिवक्ता ने किया खुलासा रंजिशन कराया गया है नाम दर्जनामजद किए गए हत्यारोपी मुकेश शर्मा और सुमित पालीवाल घटना के समय थे थाना लोहामंडी में मौजूद।महान मुद्गल ने बताया कि घटना के बाद से भोगीपुरा बाजार के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। उनके पिता की सरेशाम गोली मारकर हत्या की गई थी। बाजार में बदमाशों का मूवमेंट है। इस पर उनके परिवार के लोग और व्यापारियों ने सोमवार को बाजार बंदी करके फरार आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। वहीं बाजार में पुलिस सुरक्षा के लिए धरना दिया। इसकी जानकारी पर थाना शाहगंज के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार पहुंच गए। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार और व्यापारियों को आश्वासन दिया कि घटना में जो भी शामिल होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। केस में सभी साक्ष्यों का संकलन किया जा रहा है। पुलिस के आश्वासन के बाद बाजार खुल गया। कुछ ही दुकानें बंद की गई थीं। उधर, आगरा एडवोकेट्स एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने दीवानी में क्रमिक अनशन किया। इनमें मुख्य रूप से प्रकाश नरायन शर्मा, अनिल तिवारी, अमीर अहमद, सुरेश परिहार, विनोद शुक्ला, गजेंद्र शर्मा बाबा, महान मुद्गल, राम भाई, अखिलेश शर्मा, देवेंद्र वर्मा आदि शामिल रहे। अधिवक्ताओं ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *