Dastak Hindustan

रूस 12 से 17 वर्ष के बच्चों के लिए स्पूतनिक कोविड वैक्सीन का करेगा रजिस्ट्रेशन

रूस ब्यूरो:–दिसंबर तक भारत में लॉन्च होगा स्पुतनिक लाइट कोविड वैक्सीन*रूस ने बुधवार को कोविड-19 टीकों के अपने स्पुतनिक सूट में प्रगति की घोषणा की है। रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय ऐलान किया कि आज से 12 से 17 साल आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोविड-19 के रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-5 का रजिस्ट्रेशन शुरू किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड के सीईओ किरील दिमित्रीव ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि भारत में दिसंबर तक स्पुतनिक लाइट कोविड वैक्सीन लॉन्च होगा।रूस का स्वास्थ्य मंत्रालय बुधवार से 12 से 17 साल आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोविड-19 के रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-5 का रजिस्ट्रेशन शुरू किया जा रहा है। भारत में बच्चों की वैक्सीन दिसंबर के अंत में उपलब्ध होने की उम्मीद है। कंपनी ने ट्वीट कर लिखा कि, बच्चों के लिए स्पुतनिक एम वैक्सीन रूस और वैश्विक बाजारों दोनों में स्पुतनिक परिवार में एक स्वागत योग्य सदस्य होगी। रूस में निर्मित कोरोना वायरस वैक्सीन स्पूतनिक-5 को कोरोना वायरस के सभी वेरिएंट्स से सुरक्षा दिलाने में कारगर बताया जा रहा है।इससे पहले जुलाई में एसईसी ने रूस की सिंगल डोज वैक्सीन को भारत में इमरजेंसी यूज की मंजूरी देनी की भी सिफारिश की थी, लेकिन भारत में ट्रायल नहीं होने के वजह से सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन ने इसे खारिज कर दिया था। कमेटी का कहना था स्पुतनिक लाइट में भी वही कंपोनेंट है, जो स्पुतनिक-वी में है। इसलिए भारतीय आबादी पर इसके प्रोटेक्शन और एंटीबॉडी का डेटा पहले से तैयार है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *