लखनऊ ब्यूरो:–पुरे प्रदेश में आज आधे घंटे के लिए पेट्रोल पंप किए गए बंद पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने आज शाम 7 बजे से 7:30 तक प्रदेश के सभी पेट्रोल पंप बंद करने के लिए दिया आदेश।डीलर का कमीशन बढ़ाने के लिए कर रहे हड़ताल आधे घंटे की हड़ताल आधे घंटे तक ठप हुए लखनऊ के सभी पेट्रोल पंपपेट्रोल डीजल डालाने के लिए वाहन चालक हुए परेशान अचानक पंपों की हड़ताल से रुका लखनऊ में कई वाहन चालकों की गाड़ी से पेट्रोल डीजल खत्म परेशान वाहन चालकों की गाड़ी पंपों पर रूकी है।पेट्रोल पंप एसोसिएशन की चेतावनी अभी यह आधे घंटे के लिए दिया जा रहा सांकेतिक संदेश।मांगे ना पुरी होने पर आगे होंगी बड़ी हड़ताल।पेट्रोल पंप में हड़ताल के कारण आधे घंटे तक लखनऊ समेत दूसरे जिले में गाड़ी चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कई लोग अपनी गाड़ियां लेकर पंप के पास खड़े रहे. कई लोग ऐसे रहे कि उन्हें पंप पहुंचने पर हड़ताल की जानकारी हुई. इसके बाद वो पेट्रोल पंप के खुलने का इंतजार करते भी देखे गए.बताया जाता है पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने कमीशन में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर हड़ताल का ऐलान किया था. एसोसिएशन ने कहा है कि यह सांकेतिक हड़ताल है और आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर आंदोलन होगा. उन्होंने सरकार से कमीशन बढ़ाने की मांग की है. ऐसा नहीं होने पर विरोध-प्रदर्शन की बात कही गई है. वहीं, आधे घंटे की सांकेतिक हड़ताल के कारण आम लोगों को काफी परेशानी हुई।