Dastak Hindustan

टी20 वर्ल्ड कप खेलने वेस्टइंडीज रवाना होंगे ये 15 भारतीय खिलाड़ी, रोहित कप्तान-हार्दिक उपकप्तान

नई दिल्ली :- 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की शुरुआत हो रही है। आईपीएल के तुरंत बाद अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 1 जून से हो रही है और फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाना है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए बहुत जल्द टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करेंगे। जबकि उपकप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को बनाया जा सकता है। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप से विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम गायब किया जा सकता है।

विराट कोहली को किया जा सकता है बाहर

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अभी हाल ही में खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आए थे। जबकि मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस बार विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप में मौका नहीं देना चा रही है।

क्योंकि, ऐसा माना जा रहा है कि, वेस्टइंडीज में पिच स्लो होंगी। जिसके चलते कोहली स्पिनरों के खिलाफ बड़े शॉट खेलने में फस सकते हैं। जिसके चलते कोहली की जगह किसी युवा खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है।

रोहित शर्मा होंगे टीम के कप्तान

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस बार होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। ऐसा इस लिए हैं क्योंकि, अभी हाल ही में हुए एक प्रोग्राम में बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने साफ कर दिया है कि, रोहित शर्मा ही टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे।

 

आपको बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी रोहित शर्मा ही टीम के कप्तान थे और टीम इंडिया सेमीफाइनल तक का सफर तय कर पाई थी। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप में ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है। जो की पिछले 1 साल से टी20 फॉर्मेट में टीम की कप्तानी कर रहे थे।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान) रिंकू सिंह, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *