नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण (पीएम-सूरज) राष्ट्रीय पोर्टल का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज दलित पिछड़े और वंचित समाज के कल्याण की दिशा में देश एक और बड़े अवसर का साक्षी बन रहा है। जब वंचितों को वरीयता की भावना हो तो कैसे काम होता है वे इस आयोजन में दिखाई दे रहा है। आज वंचित वर्ग से जुड़े एक लाख लाभार्थियों के खाते में 720 करोड़ रुपए की सहायता राशि सीधी उनके बैंक अकाउंट में भेजी गई है।”
आज मैंने पीएम-सूरज राष्ट्रीय पोर्टल लॉन्च किया। जिसके माध्यम से समाज का वंचित वर्ग सीधे वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकता है। हमारी सरकार सफाई मित्रों (सीवर और सेप्टिक टैंक कर्मियों) को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड और पीपीई किट भी वितरित कर रही है। इन लोगों और उनके परिवारों को 5 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य उपचार भी मिलेगा।