Dastak Hindustan

योगी सरकार का बड़ा फैसला साधु टीएल वासवानी के जन्मदिन पर गोश्त की दुकानें बंद रहेगी

लखनऊ ब्यूरो:–25 नवंबर को मांस रहित दिवस घोषित।
साधु टीएल वासवानी के जन्मदिन पर घोषणा।
पशु वधशालाओं, गोश्त की दुकानें बंद रहेगी।
स्थानीय निकायों में गोश्त की दुकानें बंद रहेंगी प्रख्‍यात शि‍क्षावि‍द, स्‍वतंत्रता सेनानी और जीव हत्‍या बंद करने के लि‍ये आजीवन प्रयासरत रहे साधु थांवरदास लीलाराम वासवानी (साधु टीएल वासवानी) की जयंती 25 नवंबर गुरुवार को है। इसे देखते हुए यूपी के सभी नागर नि‍कायों में मांस की दुकानें बंद रखने का योगी सरकार ने फैसला लि‍या है। साथ ही पशु वधशालाओं को भी बंद रखने का आदेश सरकार ने जारी कर दि‍या है।अपर मुख्‍य सचि‍व डॉ रजनीश दुबे ने यूपी के सभी मंडलायुक्‍त, सभी जि‍लाधि‍कारी और नगर आयुक्‍तों को आदेश जारी करते कहा है कि‍ प्रदेश के महापुरुषों एवं अहिंसा के सि‍द्धांत का प्रति‍पादन करने वाले वि‍भि‍न्‍न युग पुरुषों के जन्‍म दि‍वसों एवं कुछ प्रमुख धार्मि‍क पर्व को ‘अभय’ अथवा ‘अहिंसा’ दि‍वस के रूप में मनाया जाता है। इनमें महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, गांधी जयंती, साधु टीएल वासवानी जयंती एवं शि‍वरात्रि‍ के महापर्व पर प्रदेश की सभी स्‍थानीय नि‍कायों में स्‍थि‍त पशु वधशालाओं एवं गोश्‍त की दुकानों को बंद रखे जाने का नि‍र्देश सयम समय पर जारी कि‍या जाता है। इस संबंध में आगामी 25 नवंबर 2021 को साधु थांवरदास लीलाराम वासवानी (साधु टीएल वासवानी) के उपलक्ष्‍य में प्रदेश में मांस रहि‍त दि‍वस घोषि‍त कि‍या जाता है। प्रदेश की सभी नगर नि‍कायों में स्‍थि‍त पशु वधशालाओं एवं गोश्‍त की दुकानों को बंद रखे जाने का नि‍र्णय लि‍या गया है। सभी नागर नि‍कायों में इस आदेश का कड़ाई से पालन कि‍या जाए।
महावीर जयंती बुद्ध जयंती गांधी जयंती शिवरात्रि

वासवानी जयंती गोश्त की दुकानें बंद रहेंगी
यूपी सरकार ने स्थानीय निकायों को दिया निर्देश।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *