लखनऊ(उत्तर प्रदेश):-साधु टीएल वासवानी के जन्मदिन पर घोषणा हुई है कि पशुवधशालाओं वा गोश्त की दुकानें 25 नवंबर बंद रहेगी स्थानीय जगहों में गोश्त की दुकानें बंद रहेगी। बुद्ध जयंती गांधी जयंती शिवरात्रि,वासवानी जयंती के उपलक्ष्य मेंं गोश्त की दुकानें उत्तर प्रदेश में बंद रहेगी या निर्णय उत्तर प्रदेश सरकार ने स्थानीय निकायों को दिया निर्देश है।