Dastak Hindustan

वकील बन इंसाफ दिलाएंगी रवीना टंडन, ‘पटना शुक्ला’ का ट्रेलर आउट

नई दिल्ली :- रवीना टंडन की अपकमिंग फिल्‍म ‘पटना शुक्ला’ का ट्रेलर जारी हो गया है। इस फिल्‍म में एक्‍ट्रेस अन्‍याय के खिलाफ एक छात्रा के लिए केस लड़ती नजर आएंगी।’पटना शुक्ला’ एक आम महिला तन्वी शुक्ला (रवीना) की कहानी है जो उसी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। रवीना फिल्‍म में एक छात्रा का केस लड़ेंगी, जिसे भरोसा है कि उसने परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया, मगर उसे उसके हिसाब से नंबर नहीं मिले।

ट्रेलर में तन्वी के रूप में रवीना के मेहमानों को चाय और नाश्ता परोसने से शुरू होती है। वह कहती है, “हम सिर्फ हाउसवाइफ नहीं हैं”, जिस पर एक आदमी जवाब देता है, “तन्वी भाभी वकील भी हैं”।

तन्वी के पति का किरदार निभाने वाले मानव विज कहते हैं, ‘ये एफिडेविट बहुत अच्छा बनाती हैं।’वीडियो में एक छात्रा को दिखाया गया है, जो परीक्षा रोल नंबर घोटाले से संबंधित अपना केस लड़ने के लिए तन्वी के पास आती है।स्निपेट में जतिन गोस्वामी को एक राजनेता के रूप में दिखाया गया है जो तन्वी को रिंकी कुमारी (अनुष्का कौशिक) का मामला छोड़ने की धमकी दे रहा है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *